देहरादून : उत्तराखंड का 2022 को होने वाला विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. भाजपा कांग्रेस और आप के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। भाजपा, कांग्रेस के दिग्गज समेत आप के दिग्गज उत्तराखंड में दौरा कर उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंक गए।
बता दें कि उत्तराखंड में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस वक्त बीजेपी राज्य में सत्ता में है. वहीं कांग्रेस विपक्षी दल की भूमिका में है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी को 56 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस के हिस्से 11 सीटें आई थीं. वहीं अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा किया था. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के जरिए हमने ये जानने की कोशिश की है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड के वोटर्स का मूड क्या है.