Big NewsNainital

आज से बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान का हुआ आगाज, एक महीने तक चलेगा कार्यक्रम

केंद्र सरकार के नौ साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलब्ध पर बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान चला रही है। जिसका आज से आगाज हो गया है। ये अभियान एक महीने 30 मई से 30 जून तक चलेगा।

बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान का हुआ आगाज

केंद्र सरकार के नौ साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी महा जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है। जिसकी आज से शुरूआत हो गई है।

इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को उत्तर प्रदेश की चार लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक उत्तर प्रदेश की चार लोकसभा क्षेत्रों में 31 मई से चार जून तक होने कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा मिशन मोड में

2024 के लोकसभा चुनाव में अभी समय है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए अभी से कमर कस ली है। इसको लेकर भाजपा पूरी तरह से मिशन मोड में आ गई है। भाजपा पूरे देश में मोदी सरकार के नौ साल के कामकाज को आमजन तक महा जनसंपर्क अभियान के जरिए पहुंचा रही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक को मिली अहम जिम्मेदारी

एक महीने तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार से सांसद डॉ. निशंक को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें यूपी के चार लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है।

अविभाजित उत्तर प्रदेश में डॉ. निशंक 1991 में सबसे कम उम्र के विधायक रहे और दो बार कैबिनेट मंत्री भी रहे। इसके साथ ही उन्हें कल्याण सिंह के करीबियों में गिना जाता थे। माना जा रहा है कि एसी वजह से उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है।

यूपी में मुझे एक बार फिर काम करने का मिल रहा है मौका

जिम्मेदारी मिलने पर निशंक का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व ने सभी वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास का दायित्व सौंपा है। मुझे एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में काम करने का मौका मिला है। डॉ. निशंक 31 मई को देहरादून से प्रयागराज पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम कौशांबी राज्य अतिथि गृह में करने के बाद एक से चार जून तक वो अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button