Big NewsDehradun

उत्तराखंड : BJP प्रदेश प्रभारी ने कहा, हरक सिंह घर के प्यारे बच्चे, उनको भी पड़ेगी डांट…VIDEO

bhp uttarakhand

देहरादून: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने हरक सिंह रावत के नालायक वाले बयान का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि कहा हरक का बयान अनुशासनहीनता तो है ही। उनको उसी तरह डांट पड़ेगी, जैसे परिवार के किसी प्यारे बच्चे को पड़ती है। वहीं, इस मामलें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हरक सिंह रावत ने किसी मुख्यमंत्री को नालायक नहीं कहा है। उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत से इस मसले पर बात की गई है। उन्होंने कहा कि पूरी बात को नहीं दिखाया गया है। उनके पूरे भाषण के एक हिस्से को मीडिया में शेयर किया जा रहा है। हरक सिंह रावत वरिष्ठ नेता हैं। उनका स्वभाव भी उसी तरह का है। उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।

वहीं, पंजाब और उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के अगर भाजपा में शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रवादी नेता हैं और ऐसे लोगों का भाजपा खुले दिल से स्वागत करती है।

Back to top button