Uttarakhand : प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव की तैयारी तेज, BJP ने जारी की मतदाता सूची - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव की तैयारी तेज, BJP ने जारी की मतदाता सूची

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
bjp flag (1)

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी क्रम में पार्टी द्वारा प्रदेश परिषद की मतदाता सूची जारी कर दी गई है, जिसमें विभिन्न जिलों से चुने गए प्रतिनिधियों के नाम शामिल हैं.

BJP ने जारी की मतदाता सूची

बीजेपी की ओर से जारी की गई सूची में नैनीताल, काशीपुर और ऊधमसिंह नगर जिलों से संबंधित प्रतिनिधियों के नाम दर्ज हैं. नैनीताल से अजय भट्ट, बंशीधर भगत, संजय खाती, खीमा शर्मा, भावना मेहरा सहित कुल 17 नाम सूची में शामिल हैं. वहीं, काशीपुर से मंजीत सिंह, गुंजन सुखीजा, राकेश सिंह जैसे प्रमुख नाम हैं.

प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव की तैयारी तेज, BJP ने जारी की मतदाता सूची
BJP ने जारी की मतदाता सूची
election of state president and national council members uttarakhand
election of state president and national council members uttarakhand
BJP ने जारी की मतदाता सूची
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।