लोकसभा चुनावों की तैयारियां भारतीय जनता पार्टी जोरों से कर रही है। लोकसभा चुनाव में 75 प्रतिशत वोट हासिल करने की रणनीति पर मंथन करने के लिए भाजपा संगठन की बैठक शुरू हो गई है।
भाजपा संगठन की बैठक शुरू
राजपुर रोड स्थित एक होटल में भाजपा संगठन की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पार्टी के 33 प्रमुख दिग्गज जुटेंगे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही सभी वरिष्ठ प्रचारक के लिए कार्यक्रम सेट किए जाएंगे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में हो रही बैठक
बैठक में 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के तहत कार्यक्रम की वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद राज्य सभा सांसद, कैबिनेट मंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं।