Big NewsDehradun

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, राष्ट्रीय शोक के चलते सादगी से स्वागत

devbhoomi news

देहरादून : उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर है। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं जहां भाजपा के दिग्गजों ने उनका सादगी से स्वागत किया। बता दें कि आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया, जिसके बाद सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषति किया है और इसी के चलते भाजपा ने सादगी से ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।

जेपी नड्डा के स्वागत के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद नरेश बंसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, वरिष्ठ नेता बलजीत सोनी और पूर्व सांसद बलराज वासी मौजूद रहे। वहीं इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गंगोत्री के लिए रवाना हुए. बता दें कि गंगोत्री में जेपी नड्डा जनसभा कर लोगों को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे।

जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर हैं। इसके बाद जेपी नड्डा सहसपुर और डोईवाला में जनसभा करेंगे और लोगों को संबोधित कर वोट की अपील करेंगे।

Back to top button