Big NewsDehradun

बड़ी खबर : भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ का बयान, मरते दम तक रहूंगा इस पार्टी में

Big breaking Uttarakhand congress

देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बता दें कि भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ का पार्टी छोड़ने ना छोड़ने को लेकर बड़ा बयान आया है। खबर उत्तराखंड ने उमेश काऊ से फोन पर बात की तो उमेश काऊ ने कहा कि कांग्रेस में जाने का कोई सवाल ही नहीं.  उमेश काऊ ने कहा कि मरते दम तक भाजपा में ही रहूंगा। वहीं अब उमेश काऊ दिल्ली से देहरादून के लिए निकले गए हैं। जानकारी मिली है कि दिल्ली में उमेश काऊ अमित शाह से मिले हैं। औऱ अब वो देहरादून की ओर रुख कर रहे हैं।

Back to top button