AlmoraBig News

उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा विधायक महेश नेगी को मिली धमकी, की 50 लाख की डिमांड

bjp mla mahesh negi

अल्मोड़ा बीते महीने चर्चाओं में रहने वाले द्वाराहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां बता दें कि इस बार विधायक ने एक अज्ञात व्यक्ति पर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है और आरोप है कि अज्ञात ने उनसे पैसों की डिमांड की है। इसकी तहरीर विधायक ने पुलिस को दी है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ब्लैकमेलर की तलाशी शुरू कर दी है इसकी जानकारी खुद भाजपा विधायक महेश नेगी ने फेसबुक के जरिए दी है

विधायक ने अपनी फेसबुक में पोस्ट लिखी कि द्वाराहाट विधानसभा में अब कैसी-कैसी करतूतें होने लग गई हैं। कल रात किसी ने उन्हें पूर्व की भांति फोन पर ब्लैकमेल करने की धमकी दी। वह 50 लाख की डिमांड की है, जिसकी शिकायत उन्होंने उत्तराखंड के डीजी, एसएसपी अल्मोड़ा व द्वाराहाट थाने में की है।

वहीं एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि विधायक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अलबत्ता विधायक को ब्लैक मेल किये जाने का यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।

Back to top button