स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने के बाद अब बीजेपी ने उनके कार्यक्रम भी तय कर दिए हैं। कार्यक्रम तय करने के लिए बीजेपी ने बड़ा मंथन किया। जाति, समुदाय, क्षेत्र में प्रभाव के आधार पर स्टार प्रचारकों की सभाएं तय की गई है।
प्रधानमंत्री ने स्टार कैंपेन का किया आगाज
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अब महज दो हफ्ते का समय बचा है। ऐसे में अगले दो हप्ते बीजेपी स्टार प्रचारकों के जरिए अपने चुनावी अभियान को पीक पर ले जाने वाली है। दो अप्रैल को प्रधानमंत्री ने स्टार कैंपेन का आगाज कर दिया है। चार और पांच अप्रैल को दो दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड में रहने वाले हैं।
कब, किसकी कहां होगी जनसभा
- 1. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को ऋषिकेश के ढालवाला, अल्मोड़ा और गोपेश्वर में जनसभाएं करेंगे।
- 2. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को श्रीनगर, रूड़की और किच्छा में रहेंगे।
- 3. हरियाणा सीएम नायाब सिंह सैनी 12 अप्रैल को हरिद्वार ग्रामीण और पिरान कलियर में रहेंगे।
- 4. 14 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उत्तरकाशी, गोपेश्वर, ऋषिकेश, बागेश्वर में रहेंगी।
उत्तरकाशी में प्रचार करेंगी कगना रनौत
बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सभाएं उन स्थानों पर फिक्स की जहां उनका अधिक से अधिक प्रभाव जनता में पड़ सकता है। जैसे सिक्ख नेता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा सात अप्रैल को सिक्ख बहुल एरिया काशीपुर, रूद्रपुर, गदरपुर और बाजपुर में सभाएं करेंगे। तो फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल से लगे उत्तरकाशी के पुरोला, नौगांव क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगी।
13 से 16 तक अमित शाह भी करेंगे जनसभाएं
13 से 16 अप्रैल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तराखंड आएंगे। अमित शाह श्रीनगर में जनसभा करेंगे। तो इन्हीं डेट पर प्रधानमंत्री की भी दो जनसभाएं भी प्रस्तावित हैं। जिनको बीजेपी ऋषिकेश और श्रीनगर गढ़वाल में कराना चाहती है। ऋषिकेश के पीछे बीजेपी की मंशा है कि इससे हरिद्वार, गढ़वाल और टिहरी तीन लोकसभा सीट एक साथ कवर हो जाएं।