उत्तराखंड के कुछ नेताओं को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। पार्टी आलाकमान ने प्रदेश के चार नेताओं को राजस्थान में जिलों का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
उत्तराखंड के इन नेताओं को BJP केंद्रीय नेतृत्व ने दी अहम जिम्मेदारी
भारतीय जनता पार्टी ने पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी की रीति -नीति के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों से पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को चुनाव में चुनावी रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। जिसमें इस बार प्रदेश के चार नेताओं डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, धन सिंह रावत, कुलदीप कुमार और अजेय कुमार को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजस्थान में जिलों का चुनाव प्रभारी किया नियुक्त
उत्तराखंड से डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को जिला करौली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ धन सिंह रावत को जिला धौलपुर एवं कुलदीप कुमार को बराहां जिले की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ उत्तराखंड के महामंत्री संगठन अजेय कुमार जी भी राजस्थान चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे।