केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। इसके लिए बीजेपी ने प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति कर दी है। इसकी सूची जारी कर दी गई है।
केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर
आगामी केदारनाथ उपचुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है। भाजपा ने इसके लिए विधानसभा प्रभारी, संयोजक तथा समन्वयक सहित मंडल प्रवासी कार्यकर्ता की नियुक्ति की है। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर केदारनाथ उपचुनाव के लिए कैबिनेट मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
विधानसभा प्रभारी के रूप में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा संयोजक रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, विधानसभा सह संयोजक के रूप में सरकार में दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट को बनाया गया है। जबकि राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष दान सिंह रावत को विधानसभा समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है।