International NewsBig News

Epstein Files: हॉट बाथ टब में लड़कियों के साथ मौज लेते दिखे बिल क्लिंटन, भारतीय नेताओं का भी निकला नाम?

Epstein Files: काफी समय से चर्चित कुख्यात फाइनेंसर और यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी Epstein Files को अमेरिकी न्याय विभाग (US Department of Justice) ने जारी कर दिया है। हालांकि 19 दिसंबर को जारी की गई इन फाइलों में कुछ सीमित दस्तावेजों को ही सार्वजनिक किया गया है लेकिन इनके सामने आने के बाद इटरनेंट प्रतिक्रियाओं से भर गया। कहा जा रहा है कि ये फाइलें अधूरी है। जिसमें भारी मात्रा में जानकारी छुपाई जा रही है। चलिए जानते है कि जारी हुई फाइलों में किसकी तस्वीरे सामने आई है।

bill clinton

Epstein Files: अमेरिका ने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन की फाइलें की सार्वजनिक

दरअसल अमेरिकी न्याय विभाग ने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े कुछ सीमित दस्तावेज़ सार्वजनिक किए हैं। बता दें कि कानून के तहत जारी किए गए इन दस्तावेंजों का काफी लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था। पिछले महीने ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसपर हस्ताक्षर किए थे।

लंबे इंतजार के बाद भी सीमित दस्तावेज

जिसमें माना जा रहा था कि इन फाइलों से एपस्टीन के ताकतवर लोगों से रिश्तों और उनके अपराधों को लेकर कई बड़े राज सामने आएंगे। हालांकि जो फाइलें रिलीज की गई है उन्होंने इन सब उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

हालांकि हैरानी की बात ये है कि इन फाइल्स में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से जुड़ी कई तस्वीरें दिखाई दे रही है। जिन्होंने उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। इसमें वो महिलाओं के साथ नजदीकियां बढ़ाते हुए दिख रहे है। एक तस्वीर में तो वो दो-चार महिलाओं के साथ नग्न हॉट टब में भी दिखाई दे रहे हैं।

bill clinton
Donald Trump

ट्रंप का नाम, लेकिन बहुत सीमित जानकारी

इन फाइल्स में ट्रंप की भी कुछ तस्वीरे सामने आई है। हालांकि ट्रंप से जुड़े संदर्भ काफी सीमित हैं। जो कि काफी चौंकाने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले ट्रंप और एपस्टीन के सामाजिक संबंधों की चर्चा होती रही है। रिलीज किए गए दस्तावेजों में ट्रंप का नाम या फिर तस्वीरें काफी कम है। कुछ तो ऐसी है जो पहले से ही सार्वजनिक थीं।

bill clinton
Bill Clinton

बिल क्लिंटन से जुड़ी कई तस्वीरें

तो वहीं इसके इतर इन दस्तावेजों में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई है। जिसमें वो एपस्टीन के निजी जेट पर, स्विमिंग पूल और हॉट टब में लड़कियों के साथ मौज करते नजर आ रहे हैं।

bill clinton
bill Clinton in hot Bath Tub

इसके साथ ही वो घिसलेन मैक्सवेल जैसे और भी अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ भी दिखाई दिए। इसके साथ ही एपस्टीन की फाइल्स में बिल गेट्स समेत 68 लोगों की रंगीन लाइफ एक्सपोज हुई है।

भारतीय नेताओं के भी निकले नाम?

कहा जा रहा है कि कई सारी जानकारी छिपाई जा रही है या यू कहें कि अधूरी दी गई है। कहा ये भी जा रहा था कि इसमें कई भारतीय नेताओं के नाम आने की भी उम्मीद थी। विपक्षियों का दावा था कि इसमें कई बड़े बिजनेसमेन के भी नाम सामने आएंगे। हालांकि ऐसा अभी तक कुछ नहीं हुआ।

bill clinton
michael Jackson with Epstein

पारदर्शिता पर उठ रहे सवाल

इस अधूरे डॉक्यूमेंट्स रिलीज के बाद एक बार फिर सरकार की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे है। कई पीड़ितों और सांसदों ने ये आरोप लगाए है कि न्याया विभाग ने कानून का सही तरह से पालन नहीं किया। हालांकि विभाग ने दावा किया है कि आने वालें हफ्तों में और दस्तावेज जारी किए जाएंगे। साल के अंत तक पूरी प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में मौजूद थी ज्यादातर तस्वीरें

आपको बता दें कि शुक्रवार यानी 19 दिसंबर को न्याय विभाग द्वारा ज्यादातर रिकॉर्ड जारी करने की आखिरी डेट थी। डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने तो पहले संकेत भी दे दिया था कि लाखों फाइलें सामने आएंगी। लेकिन हकीकत कुछ और ही रही। केवल 4000 फाइलें सामने आई है। जिसमें से ज्यादातर तस्वीरें थीं। इनमें से ज्यादातर तो पहले ही सार्वजनिक डोमेन में मौजूद थी। यानी कि ज्यादा कुछ नया सामने नहीं आया है।

bill clinton
bill gates photo in Epstein Files

भारी रेडैक्शन किया गया

कई सारे दस्तावेज आंशिक या पूरी तरह से रेडैक्ट किए गए है। जिससे जानकारी काफी कम मिल पाई है। न्याय विभाग का कहना है कि पीड़ितों की निजी जानकारी और ग्राफिक सामग्री को जानबूझकर छुपाया गया है।

1,200 से ज्यादा पीड़ितों की पहचान

न्याय विभाग ने बताया कि 1,200 से अधिक पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों की पहचान हुई है। इसके साथ ही 254 महिलाओं की एक लिस्ट भी सामने आई है जो एपस्टीन से जुड़ी थी। इन्हें मसाज देने वाली बताया गया था। ये वाली लिस्ट भी रेडैक्ट की गई है।

Back to top button