Trending : बिहार में पुरुष टीचर प्रेग्नेंट! मैटरनिटी लीव पर भी गया, शिक्षा विभाग का पोर्टल देखकर हर कोई हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिहार में पुरुष टीचर प्रेग्नेंट! मैटरनिटी लीव पर भी गया, शिक्षा विभाग का पोर्टल देखकर हर कोई हैरान

Uma Kothari
2 Min Read
bihar-teacher-PREGNANT GRANTED MATERNITY LEAVE BY Bihar Education Board

बिहार से एक अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है। जिसे सुनकर आप ही हैरान रहे जाएंगे। यहां पर एक पुरुष टीचर(Bihar Teacher) को गर्भवती होने पर मिलने वाली लीव यानी मैटरनिटी लीव मिल गई। सुनने में अजीब लग रहा है ना? जी हां पटना के शिक्षा विभाग की इस चूक से ये काम हुआ है। यहां पर शिक्षा विभाग ने एक पुरुष टीचर को गर्भवती बनाकर उसकी मैटरनिटी लीव भी स्वीकृत कर दी। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग(Bihar Education Board) और टीचर का मजाक उड़ रहा हैं।

बिहार में पुरुष टीचर प्रेग्नेंट होकर गया मैटरनिटी लीव पर

दरअसल ये पूरा मामला हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है। यहां पर शिक्षा विभाग की ओर से बीपीएससी से चयनित पुरुष टीचर जितेंद्र कुमार सिंह को गर्भवती मार्क कर दिया। साथ ही उसकी मैटरनिटी लीव यानी मातृत्व अवकाश को भी अपरूव कर दिया।

जैसा की आप जानते ही होंगे की मैटरनिटी लीव गर्भवती महिलाओं को मिलती है। चूकिं सिर्फ महिलाए ही गर्भवती हो सकती है तो उन्हीं के लिए ये मैटरनिटी लीव भी होती है। आमतौर पर जब वो गर्भावती होती है या फिर बच्चे को जन्म देने की तिथि नजदीक होती है तब वो ये छुट्टी लेती है। लेकिन हाजीपुर में तो ये पूरा मामला ही पलट गया। पुरुष टीचर को भी मैटरनिटी लीव दी जाती है।

शिक्षा विभाग और टीचर का उड़ रहा मजाक

शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर जितेंद्र कुमार सिंह को मेटरनिटी लीव दी गई है। शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह प्रेग्नेंट है और वो इस वजह से छुट्टी पर हैं। हालांकि अब इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाव की गलती मानी। उन्होंने कहां कि गड़बड़ी के चलते ये सब हुआ है। पुरुषो को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती। इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा। ये मामला सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन गया है।

Share This Article