इस बार के बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में काफी सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। सभी कटेसटेंट लोगों का मनोरंजन करते नजर आ रहे है। हाल ही में अरमान ने विशाल को थप्पड़ जड़कर खूब सुर्खिया बटौरी थी। तो वहीं अब कानपुर की शिवानी(Shivani Kumari) अपने नखरों की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है। बिग बॉस के घर में शिवानी के नखरे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ापाव गर्ल से बहस के बाद शिवानी फिर से बेहोश हो गईं। जिसके बाद उन्हें मेडिकल रूम में ले जाया गया।
Shivani Kumari एक बार फिर हुईं बेहोश
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शिवान बेहोश हो गई हो। इससे पहले टास्क के दौरान पौलोमी दास के धक्का देने पर भी शिवानी कुमारी बेहोश हो गई थीं। ऐसे में एक बार फिर शिवानी बहस के दौरान बेहोश हो गई है। दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों को उनके फेवरेट कंटेस्टेंट्स के नाम बताने को कहते है। ताकि वो उन्हें नॉमिनेशन से बचा सकें। ऐसे में चंद्रिका शिवानी की जगह किसी और का नाम ले लेती है। जिससे शिवानी काफी हर्ट हो जाती है। वो रोते रोते बेहोश हो जाती है।
Shivani Kumari समेत ये पांच कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में टोटल 15 कंटेस्टेंट्स आए थे। जिनमें से नीरज गोयत और पायल मलिक शो से बाहर हो गए है। ऐसे में इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही हैं। जिसमें शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया, दीपक चौरासिया, विशाल पांडे और अरमान मलिक शामिल है।