रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बीते एक महीनों में शो में काफी कुछ बदला है। दोस्त दुश्मन बन गए और कुछ दुश्मन से दोस्त। काफी समय से घर के दो सदस्यों जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के बीच नज़दीकिया बढ़ रही थी।
शो में दोनों एक दूसरे के साथ फ़्लर्ट करते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर भी उनके नाम का हैशटैग ‘अभिया’ ट्रेंड कर रहा था। ऐसे में अभिषेक के दोस्त ने जिया की सचाई का खुलासा किया है।
अभिषेक के दोस्त ने बताई सच्चाई
शो के वीकेंड का वार एपिसोड में अभिषेक मल्हान के दोस्त महेश केशवाल बिग बॉस में आए थे। उन्होंने अभिषेक की तारीफ की। साथ ही उन्होंने यूट्यूबर को आगाह भी किया।
महेश ने बताया की कौन उनके सच में दोस्त है। महेश ने बताया की शो में मनीषा रानी (Manisha Rani), एल्विश यादव (Elvish Yadav), और आशिका भाटिया उनके अच्छे और सच्चे दोस्त है।
जिया के बारे में कहा ये
इसके अलावा यूट्यूबर के दोस्त ने उन्हें कुछ लोगों से संभलकर रहने को कहा। ये लोग मुंह के आगे काफी मीठा बोलते है और पीठ पीछे वार करते है। इसके अलावा नॉमिनेशन के समय अभिशेक से नज़दीकिया बनाते है। इन लोगों में उन्होंने जिया शंकर और फलक नाज का नाम बताया।
अभिषेक का जवाब
अभिषेक ने ये बात सुनकर कहा की जो लोग उनके साथ बुरा करेंगे। उनका पत्ता कट जाएगा। फलक के बारे में बात करते हुए अभिषेक कहते है की एक का तो पत्ता साफ़ हो चुका है। बता दें फलक पिछले एपिसोड में एलिमिनेट हो गई थी। सोशल मीडिया पर भी लोग अभिषेक के दोस्त द्वारा सच्चाई बताने पर काफी खुश है।