Entertainmenthighlight

Bigg Boss 19: दोस्ती में आई दरार!, फरहाना और तान्या के बीच हुआ घमासान, लगाए ये इल्जाम- Tanya Mittal Farhana Bhatt Fight

Bigg Boss 19 Tanya Mittal Farhana Bhatt Fight: बिग बॉस के घर में कब किसकी दोस्ती हो जाए और कब कोई दुश्मन बन जाए पता नहीं चलता। इसी क्रम में एक गहरी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। दरअसल बीते कुछ हफ्तों में तान्या मित्तल और फरहाना भट की काफी अच्छी दोस्ती दर्शकों को देखने को मिली।

हालांकि अब ये दोस्त दुश्मन बन गए है। दोनों एक दूसरे के साथ लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बार तो तान्या औऱ फरहाना के बीच घमासान देखने को मिला। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Bigg Boss 19: दोस्ती में आई दरार!, फरहाना और तान्या के बीच हुआ घमासान Tanya Mittal Farhana Bhatt Fight

इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें तान्या और फरहाना आपस में लड़ती नजर आ रही हैं। फरहाना तान्या से बोलती है, “तू तो कहती थी कि तू मुझे इस घर में सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट मानती है। अगर मेरा कोई कॉम्पिटिशन है तो वो तुम हो फरहाना। क्या हुआ उस ख्याल का।”

दोस्ती में क्या आ गई दरार!

इसपर तान्या कहती हैं, “वक्त के साथ चीजें बदल जाती हैं।” जिसके जवाब में फरहाना हंसती है और कहती है,”वक्त के साथ चीजें नहीं तुम्हारे प्लान बदल जाते हैं। तुम्हे कितनी चिंदी हरकतें करनी पड़ीं, मेरा सहारा लेने के लिए, आगे बढ़ने के लिए। ये घटिया गेम मेरे साथ मत खेलो। तुम्हारा ये ही था जब तक किसी को यूज करना था कर सकती हो।”

इसपर तान्या को गुस्सा आ जाता है। फरहाना को जवाब देकर वो कहती है, “जब मैं तुझसे बात नहीं कर रही हूं तो क्यों आ रही है. आज के झगड़े का बहुत हो गया है. इसलिए ही तू कभी विनर नहीं बन सकती है।” बताते चलें कि तान्या और फरहाना का ये झगड़ा आज देखने को मिलेगा।

आज घर से बेघर होगा एक कटेंस्टेंट

आज ही के एपिसोड में कोई एक घरवाला घर से बेघर भी होने वाला है। सात दिसंबर को बिग बॉस का फिनाले होने वाला है। इस रेस में गौरव पहले से ही अपनी जगह बना चुके हैं। अब उनके साथ चार कंटेस्टेंट भी फिनाले में अपनी जगह बनाएंगे। शो में इस समय फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और मालती चाहर बचे हैं। जिसके कहा जा रहा है कि मालती चाहर के एविक्शन के बाद घर को उसके टॉप 5 मिल जाएंगे।

Back to top button