Entertainment : Bigg Boss 17 विनर Munawar Faruqui को ट्रॉफी के साथ मिली चमचमाती कार, इतनी मिली प्राइज मनी, जानिए पूरी डिटेल्स - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bigg Boss 17 विनर Munawar Faruqui को ट्रॉफी के साथ मिली चमचमाती कार, इतनी मिली प्राइज मनी, जानिए पूरी डिटेल्स

Uma Kothari
2 Min Read
bigg boss 17 winner Munawar Faruqui_

Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui : कल यानी की 28 जनवरी की रात बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले था। फिनाले की रेस में टॉप-5 कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी थे। ऐसे में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ऐसे में उन्हें टॉफी के साथ चमचमाती कार भी मिली है। चलिए आपको बताते है की बिग बॉस 17 विनर को क्या-क्या मिला है।

ट्रॉफी के साथ मुनव्वर फारूकी को मिला ये?

बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने के साथ साथ मुनव्वर फारूकी को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है। साथ ही उनको Hyundai Creta की चमचमाती कार भी इनाम के तौर पर दी गई है। इस शो को जीतने के बाद उन्हें काफी सारा नेम फेम मिला है।
मुनव्वर ने टॉप 2 में अभिषेक को हराकर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है।

दस मिनट के लिए खुली वोटिंग लाइंस

टॉप 2 में मुनव्वर और अभिषेक बचे हुए थे। बिग बॉस 17 के मेकर्स ने फैंस को अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीताने के लिए 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइंस खोली थी। जिसमें फैंस ने टॉप टू कंटेस्टेंट के लिए वोट किया। वोटिंग ट्रेंड में मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक कुमार को हरा कर बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया

टॉप 5 में थे ये कंटेस्टेंट

बता दें की टॉप फाइव में अरुण माशेट्टी (Arun Mashetty), मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और अभिषेक थे। सबसे पहले घर से बेघर अरुण माशेट्टी हुए। जिसके बाद अंकिता लोखंडे भी फिनाले की रेस से बाहर हो गई।

बाद में मन्नारा चोपड़ा भी फिनाले की रेस से बाहर हो गई। अंत में सलमान खान ने अभिषेक और मुनव्वर फारूकी के बीच मुनव्वरको बिग बॉस 17 का विनर घोषित किया। सलमान ने ट्रॉफी, कार की चाभी और प्राइज मनी मुनव्वर को स्टेज पर दी।

Share This Article