Entertainment

कब होगा सलमान खान के शो Bigg Boss 17 का फिनाले एपिसोड? कितनी होगी Prize Money? जानें यहां

Bigg Boss 17: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 17 अपने अंतिम पड़ाव पर है। तीन महीने पहले शुरू हुआ ये शो खत्म होने वाला है। शो में एक्सटेंशन भी देखने को नहीं मिलेगा। इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने दी थी। ऐसे में चलिए जानते है की शो का फिनाले एपिसोड कब और किस दिन होगा। इसके साथ ही इस सीजन शो के विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी।

BIGG BOSS SALMAN KHAN (1)

कब और कहां देखे फिनाले एपिसोड ?(BIgg Boss 17 Finale Episode)

बिग बॉस 17 का फिनाले एपिसोड 28 जनवरी 2024 को होने वाला है। आखिरी एपीसोड बाकी एपिसोड के तरह कलर्स चैनल पर ही स्ट्रीम होगा। रविवार रात नौ बजे से फिनाले एपिसोड शुरू हो जाएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी आप फिनाले एपिसोड कके लाइव स्ट्रीम का मजा ले सकते हो।

bigg boss 17 winner revealed

ये हैं शो के टॉप कंटेस्टेंट

शो में मौजूद कंटस्टेंट की बात करें तो इसमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालवीय, आयशा खान और अरुण महाशेट्टी हैं। हाल ही में घर से समर्थ जुरैल एलिमिनेट हो गए। ऐसे में देखना ये है की टॉप फाइव की लिस्ट में इन कंटेस्टेंट में से कौन-कौन बाजी मरता है। कौन Bigg Boss 17 शो में जीत हासिल करता है।

शो की प्राइज मनी? (Bigg Boss 17 Prize Money)

बता दें शो में प्राइज मनी को लेकर अभी तक कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन खबरों की माने तो BIgg Boss 17 Prize Money 30 से 40 लाख के बीच हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है। पिछले सीजन बिग बॉस 16′ के विनर के लिए 50 लाख रुपये की प्राइज मनी रखी गई थी। हालांकि Bigg Boss 16 विनर MC Stan 31.80 लाख रूपए की प्राइज मनी घर लेकर गए थे।

Back to top button