AlmoraBig News

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : खाई में गिरी बोलेरो, 2 की मौत, 6 साल की बच्ची भी शामिल

2 killed in road accident

सल्ट: अल्मोड़ा के सबसे बुरी खबर है। जी हां बता दें कि सल्ट में एक बोलेरो खाई में जा गिरी है जिसमें 2 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 3 लोग घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनका उपचार जारी है।

जानकारी मिली है कि ये हादसा डोटियाल से मौलेखाल की ओर जाते वक्त हुआ है। मृतकों में एक 6 साल की बच्ची भी शामिल है। थाना प्रभारी धीरेंद्र पन्त ने बताया कि घटना की सूचना पर वह मौके पर गए। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया।

मृतकों की पहचान

दीक्षा पुत्री ललित मोलगांव सल्ट, सुरेंद्र सिंह (28) रणथमल सल्ट

घायलों की पहचान

ललित निवासी मोल गांव सल्ट, पुष्पा देवी पत्नी ललित, 3 साल की ललित की बेटी

 

Back to top button