highlightNainital

उत्तराखंड: पुलिस को बड़ी सफलता, 17 सटोरिए गिरफ्तार, नकदी भी बरामद

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा और जुए के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। बनभूलपुरा पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 17 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

जिनसे 45000 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं, बताया जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयलस के बीच चल रहे मैच के दौरान यह लोग सट्टेबाजी का काम कर रहे थे।

पुलिस ने सट्टेबाजी में इस्तेमाल किये जा रहे आठ मोबाइल भी बरामद किए हैं, एसपी सिटी ने बताया कि लंबे समय से आईपीएल मैच में सट्टे और जुए की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद टीम बनाकर यह कार्यवाही की गई है।

Back to top button