देहरादून : सीएम धामी आज शनिवार को परेड ग्राउंड स्थित इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित सचिवालय कर्माचारियों के विभागीय प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे। सीएम ने खुद बेडमिंटन उठाकर कोर्ट में अपना जलवा दिखाया। वहीं इस दौरान सबने खूब तालियां बजाई।
- Advertisement -
सीएम ने इस दौरान टेबलेट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम धामी ने कहा कि आचार संहिता की वजह से छात्र-छात्राओं को टेबलेट नहीं बांटे जाएंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान देते हुए कहा कि अब स्टूडेंट्स के एकाउंट में ही पैसे ट्रांसफर होंगे. स्कूलों में प्रिन्सिपल ही छात्र-छात्राओं के लिए टेबलेट की व्यवस्था करेंगे। सीएम ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है कि बच्चों को टेबलेट मिले औऱ वो अच्छे से पढ़ाई कर पाएं।