Big NewsNainital

बड़ी खबर: एक माह से लापता था युवा व्यापारी, यहां मिली लाश

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: पिछले एक महीने से लापता व्यापारी की लाश मिली है। पुलिस लगातार व्यापारी की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था। सुभाषनगर निवासी पवन कान्याल की लाश भेड़ियापखान में एक गूल में मिली है। पवन एक माह पहले अचानक हल्द्वानी से गुमशुदा हो गया था।

पुलिस ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को भेड़ियाखान में एक व्यक्ति का सड़ागला शव गूल में मिला। पुलिस ने उसकी पहचान पवन कन्याल के रूप में की है। पुलिस ने मामले में अब नए सिरे जांच शुरू कर कुछ लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

पवन कन्याल के परिजनों ने पवन के कपड़ों से शिनाख्त की है, एसपी सिटी जगदीश चंद्र और सीईओ शांतनु पाराशर ने बताया कि पुलिस शव का डीएनए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा। परिजनों के आधार पर फिलहाल यह माना जा रहा है कि वह पवन कान्याल ही है।

Back to top button