रुड़की: रुड़की में होली पर हुड़दंग के इनपुट के बाद पूरे शहर में 11 मार्च तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। त्योहार पर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार होली की आड़ में कुछ बड़ा हुड़दंग करने की तैयारी चल रही थी।
पुलिस ने धारा 144 को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। जुलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। चार से अधिक लोगों के हुड़दंग मचाने पर भी पर कार्रवाई होगी। बताया जा रहा है कि होली के त्योहार को लेकर खुफिया विभाग की ओर से आशंका जताई गई थी। संयुक्त मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।