EntertainmenthighlightNational

बड़ी खबर : रकुल प्रीत ने कबूल की बात, इनकी बढ़ी मुश्किलें

deepika padukon

रकुलप्रीत आज एनसीबी के सामने पेश हुईं। एनसीबी ने ड्रग्स चैट मामले में रकुलप्रीत से पूछताछ की जिसमे रकुलप्रीत ने रिया से ड्रग चैट की बात कबूली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीबी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रकुल ने बताया कि रिया की ड्रग्स मेरे घर पर थी. उसी को वो चैट में मंगवा रही थी. इससे रिया की मुश्किलें बढ़ गई है। इससे पहले NCB को रकुल और रिया की ड्रग चैट भी मिली है. रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में रकुल का नाम आया था. रकुल के अलावा आज क्वॉन कंपनी से जुड़ी करिश्मा और धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े डायरेक्ट क्षितिज प्रसाद से पूछताछ होगी. कल दीपिका, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से सवाल होंगे.

वहीं दीपिका भी गोवा से मुंबई पहुंच गई हैं। उनके पति रणवीर उनको लेने पहुंचे। दीपिका पादूकोण से कल पूछताछ की जाएगी। वहीं सारा अली खान से भी पूछताछ की जाएगी। इससे बॉलीवुड में हड़कंप मचा हुआ है।

Back to top button