Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन

accident

देहरादून : उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है. इसी के साथ आत्महत्या के भी मामले सामने आ रहे हैं. बता दें कि बड़ी खबर चकराता से है जहां बुधवार को चकराता तहसील क्षेत्र अंतर्गत जाड़ी के पास एक ट्रक कार से टकराने के बाद खाई में जा गिरा। कार से टक्कर होने के बाद ट्रक चालक ने बेलेंस खो दिया और ट्रक सीधे खाई में जा गिरी। जानकारी मिली है कि इस हादसे में ट्रक चालक समेत दो व्‍यक्ति घायल हुए। एसडीआरएफ की टीम ने स्थानील लोगों की मदद से घायलों का रेस्‍क्‍यू कर अस्‍पताल में भर्ती कराया।

बता दें कि एसडीआरएफ और पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पहले सीएचसी चकराता लाए लेकिन हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया। घायलों की पहचान ट्रक चालक शीशपाल निवासी कोटडा संतूर और क्लीनर राहुल निवासी कैंचीवाला के रूप में हुई है। इन हादसे में कोई जानहानि होने की खबर नहीं है। घायलों का इलाज जारी है।

Back to top button