highlight

उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर : कुछ ही देर में भाजपा में शामिल होंगे ये निर्दलीय विधायक

cm pushkar singh dhami

टिहरी : उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर है। उत्तराखंड की धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। बता दें कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पहले ही एक ट्वीट कर किसी बड़ी हस्ती के बीजेपी ज्वाइन करने की सूचना दे चुके हैं। अनिल बलूनी ने दिल्ली स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में किसी वरिष्ठ नेता के बीजेपी में शामिल होने की सूचना दी थी।

ऐसे में अब खबरें हैं कि धनोल्टी से निर्दलीय विघायक प्रीतम पंवार थोड़ी ही देर में भाजपा की सदस्यता लेने वाले हैं।

आपको बता दें इससे पहले प्रीतम पंवार यूकेडी से विधायक थे लेकिन 2017 के चुनाव में वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे।  प्रीतम को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का करीबी माना जाता है। प्रीतम पंवार पिछले दिनों सदन में अनिल बलूनी की तारीफ भी की थी। दिलचस्प ये भी है कि प्रीतम पंवार कांग्रेस की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।

Back to top button