देहरादून: कोरोना काल में राज्य में तबादला सत्र को शून्य कर दिया गया था। इसके चलते शिक्षकों के अनिवार्य तबादले नहीं किए गए थे। हालांकि, अब धारा 27 के तहत 400 से अधिक शिक्षकों के तबादलों की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक में इन तबादलों पर निर्णय भी हो गया है।
जानकारी के अनुसार धारा 27 के तहत चुनाव से पहले बेसिक के 309 और माध्यमिक के 100 शिक्षकों के तबादलों की तैयारी है। इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय ने पिछले साल 450 शिक्षकों के धारा 27 के तहत तबादलों के लिए शासन को शिक्षकों के आवेदन भेजे थे, लेकिन शिक्षकों के इन आवेदनों पर अब तक निर्णय नहीं हो पाया है।