Big NewsChamoli

उत्तराखंड से बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर का युवक लापता, रेस्क्यू के लिए SDRF टीम रवाना

Breaking uttarakhand news

 

चमोली: इन दिनों पर्यटक बड़ी संख्या में उत्तराखंड के औली में घूमने आ रहे हैं। औली में बर्फ नहीं होने के कारण लोग गोरसों टाॅप घूमने जा रहे हैं। औली घूमने आया एक पर्यटक लापता हो गया। 22 साल का ये युवक जम्मू-कश्मीर का बताया जा रहा है। भदोई उत्तर प्रदेश निवासी अवनीश सिंह ने जोशीमठ थाने में युवक के नहीं मिलने की सूचना दी। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।

अवनीश ने बताया कि वे कुल पांच लोग एक जनवरी को नोएडा से औली घूमने आए थे। सभी नोएडा में पढ़ाई कर रहे हैं। शनिवार को बर्फ देखने के गोरसों टॉप गए थे। उनका एक साथी उदयोत शर्मा निवासी ऊधमपुर, जम्मू-कश्मीर शनिवार शाम उनसे बिछड़ गया।

बहुत खोजबीन करने पर भी वह नहीं मिला है। एसडीआरएफ की टीम युवक की खोज के लिए गोरसों टॉप रवाना हो गई है। युवक की खोज की जा रही है। जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

Back to top button