Big Newshighlight

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, हड़ताल पर लगाई रोक, ये है बड़ा कारण

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग में अगले 6 महीने तक हड़ताल पर रोक लगा दी गई। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत शिक्षा विभाग में एस्मा लागू किया गया है।

शिक्षा विभाग में शिक्षक हड़ताल नहीं कर पाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं को देखते भी शिक्षा विभाग में एस्मालागू किया गया है। चूंकि राज्य सरकार का यह समाधान हो गया है कि लोकहित में ऐसा करना आवश्यक है।

अनुरक्षण अधिनियम, 1966 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 30 सन् 1966) की धारा-3 की उप धारा (1) के आधीन शक्ति का प्रयोग किया और राज्यपाल इस आदेश के प्रकाशन से अगले 6 महीने के लिए उत्तराखंड की विद्यालयी शिक्षा विभाग, जिसमें उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् भी सम्मिलित है। समस्त श्रेणी की सेवाओं में तत्काल प्रभाव से हड़ताल निषिद्ध कर दी गई है।

Back to top button