Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : सीएम ने दी देहरादून वासियों को बड़ी खुशखबरी

देहरादून : उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून वासियों को बड़ी खुशखबरी दी है.. सीएम ने पीठासीन सम्मेलन के दौरान मीडिया से रुबरु होते हुए खुशखबरी दी कि अब देहरादून पार्टली नहीं बल्की पूरा देहरादून स्मार्ट बनेगा. सरकार ने देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल होकर राजधानी पहला पायदान पार कर चुकी है। अब प्रोजेक्ट में दिए गए परियोजनाओं के प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जाना है। प्रोजेक्ट के अनुसार काम हुआ तो देहरादून का रंग रुप सब बदल जाएगा।

जी हां खुशखबरी खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी है. उन्होंने बताया कि पूरे देहरादून को स्मार्ट सिटी के अंदर शामिल किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि पहले सिर्फ नगर निगम के 10 वार्डों को लेकर स्मार्ट सिटी की योजना थी लेकिन अब इसमे पूरा देहरादून शामिल किया है जिसके बाद पूरा देहरादून स्मार्ट बनेगा और 1400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली.

सीएम ने जानकारी दी कि ईएपी के तहत स्मार्ट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया.

Back to top button