Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबरः फिर विवादों में चैंपियन, घर छोड़ने को मजबूर परिवार, दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी!

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार: भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। इस बार उनकी दबंगई किसी और पर नहीं, बल्कि अपने वफादार मुनीम पर ही दिखाई दी। चैंपियन के मुनीम का पूरा परिवार पिछले 10 दिनों से बच्चों सहित फरार हो गया, जिसकी जानकारी ना तो पुलिस के पास है और न पड़ोसियों के पास है।

अचानक देर रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कुंवर प्रणव सिंह का मुनीम यानी संजय अग्रवाल और उसका बड़ा भाई किसी अज्ञात जगह पर बैठे हैं। दोना भाई रोते हुए नजर आ रहे हंै। अग्रवाल समाज से ताल्लुक रखने वाले संजय अग्रवाल जो कुंवर प्रणव सिंह के बेहद ही वफादार पुराने मुनीम हुआ करते थे। इस वीडियो में चैंपियन की दबंगई से डर कर धर्म परिवर्तन करने की बात तक कह रहे हैं।

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और संजय अग्रवाल के बीच कुछ लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद ये लोग गायब हैं। संजय अग्रवाल और उसके बड़े भाई का एक वीडियो वायरल हो गया। इस पूरे मामले पर मंगलौर विधायक काजी निजामुदीन ने भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के विधायकों का आचरण निंदनीय है।

खानपुर विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर अपना पक्ष रखते हुए आज पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि आरोप लगाने वेला व्यक्ति उनकी पुस्तैनी सम्पत्ति का हिसाब किताब रखता था जिसमें करीब 4 करोड़ का घपला उनके द्वारा किया गया है। अब हिसाब मांगने पर ड्रामेबाजी कर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। रूड़की में अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि लंढौरा निवासी दो भाईयो की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उंन्होने उनपर डरा धमकाकर सम्पत्ति हड़पने का आरोप लगाया है।

Back to top button