Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : STF की बड़ी कार्रवाई, साइबर अपराध के गढ़ में छापेमारी, कई गिरफ्तार

देहरादून: एसटीएफ और साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ कई दिनों से साइबर ठगों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।

साइबर क्राइम अपराधियों के देशभर में धरपकड़ के तहत उत्तराखंड एसटीएफ टीमों को बड़ी सफलता. अलग-अलग राज्यों से दर्जनभर से अधिक साइबर क्रिमिनलों को गिरफ्तार किया है। देश के साइबर अपराध के गढ़ जामताड़ा (झारखंड), वेस्ट बंगाल, राजस्थान(भरतपुर,नूह), मेवात में उत्तराखंड पुलिस/स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त कार्यवाई की गई। इन सभी राज्यों से करीब 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

Back to top button