हरिद्वार: हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने 31 मार्च तक हर की पैड़ी में गंगा आरती पर आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। हालांकि आरती का आयोजन जारी रहेगा। भक्तों के लिए आरती को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर में अब तक कोरोना के 166 मजरी पाॅजीटिव पाए गए हैं। तीन लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में भी अब तक 1 में संक्रमण पाॅजीटिव पाया गया है। कोरोना से रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसीको देखते हुए हरिद्वार में हरी की पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती में फिलहाल बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है।