Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड से बड़ी खबर: एक ही घर में 3 लाशें, फंदे ये लटका था युवक,बिस्तर पर पड़े थे पत्नी और बेटी के शव

3 corpses in one house

पिथौरागढ़: मामला गुरुवार का है। पिथारागढ़ जिलें में जैसे ही इस घटना की जानकारी फैली सनसनी फैल गई। पुलिस तक सूचना पहुंचते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक ही घर के तीन लागों की मौत हो गई। घर के भीतर एक युवक फंदे से लटक रहा था और वहीं, अंदर कमरें दो और लाशें पड़ी हुई थीं, जो उसकी पत्नी और बेटी की थी।

मामला जिले के तहसील बेरीनाग के चचरेत गांव का है। चचरेत गांव 26 वर्षीय चंचल महरा अपनी पत्नी 22 वर्षीय सरिता और दो साल की बेटी गीतांजलि के साथ रह रहा था। गुरुवार को चंचल घर के अंदर ही ही फंदे से लटकता मिला है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचकर उसने चंचल को फंदे से नीचे उतारा, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अंदर तलाशी लेने पर कमरे में उसकी पत्नी सरिता और बेटी गीतांजलि बेड पर लेटी मिली। दोनों की भी मौत हो चुकी थी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। मामला पारिवारिक विवाद का माना जा रहा है।

Back to top button