Big NewsNainital

नैनीताल से बड़ी खबर : खाई में गिरी पर्यटकों की कार, नोएडा से आए थे घूमने

big road accident

नैनीताल- इस वक्त की बड़ी खबर नैनीताल से है जहां रूसी बायपास के पास पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी है। जिसमे चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम पहुंची है और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार रुसी बायपास पर नोएडा से घूमने आए पर्यटकों की कार करीबन अनियंत्रित होकर 150 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी।स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। पुलिस-एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा। इस हादसे में चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जानकारी मिली है कि कार में चार लोग सवार थे। जो नोएडा से नैनीताल से घूमने आए थे।

पुलिस द्वारा जानकारी मिली है कि कार के बस को ओवरटेक करने के दौरान ये हादसा हुआ है।

Back to top button