Dehradunhighlight

देहरादून से बड़ी खबर : 400 उपनल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना के कहर के बीच धरने पर बैठे और प्रदर्शन कर रहे 400 उपनल कर्मचारियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल उपनलकर्मियों पर रैली निकालने के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने 400 कर्मियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डालनवाला कोतवाली पुलिस ने देर रात कर्मियों पर दो मुकदमे दर्ज किए हैं। पहले मुकदमे में गाइडलाइन का पालन न करने और दूसरा मुकदमा ट्यूबेल का ताला तोड़कर पानी की टंकी में चढ़ने का दर्ज किया है। यह मुकदमा जल संस्थान के सहायक अभियंता राघवेंद्र डोभाल की तरफ से दर्ज करवाया गया है। वहीं इसके बाद कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न करने पर कुल मिलाकर 400 उपनल कर्मियों पर महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रैली के दौरान कर्मियों की पुलिस ने नोंक झोंक हुई औऱ जमकर नारेबाजी की गई।

Back to top button