हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। लगातार जांच की जा रही है। हरिद्वार में एक होटल में ठहरे फ्रांस की एक महिला और एक पुरुष को आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ ले गई और जांच के लिए उनके सैंपल लिए गए। उनमें कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण पाये गए हैं।
जानकारी के अनुसार उनमें कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण पाए गए थे। उनका सैंपल लेकर जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। इस मामले के बाद हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग और सतर्क हो गया है। डीएम ने सभी को निर्देश जारी किये हैं कि किसी भी विदेशी गेस्ट के आने की सूचना प्रशान या स्वास्थ्य विभाग को दें।