Big NewsDehradun

बड़ी खबर : केंद्र सरकार ने की उत्तराखंड के इस काम की तारीफ, थपथपाई अधिकारियों की पीठ

arvind pandey

देहरादून: केंद्र सरकार राज्यों में संचालित केंद्र की योजनाओं की निगरानी कर रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भी लगातार राज्यों में चल रहे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की योजनाओं और विभिन्न परियोजनाओं की लगातार माॅनीटरिंग कर रहा है। उत्तराखंड में भी शिक्षा मंत्रालय की कई योजनाएं चल रही हैं। ऐसी ही एक योजना है मिड-डे-मील।

इस योजना को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उत्तराखंड की सराहना की है। इसके लिए बाकायदा मंत्रालय ने सोशल मीडिया में पोस्ट की है। पोस्ट में कहा गया है कि उत्तराखंड ने मंत्रालस की मिड-डे-मील भोजन योजना बेहतर ढंग से संचालित की है। उत्तराखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों में ड्रॉपआउट दरों को रोकने में मदद करने वाली इस योजना को बेहतर ढंग से संचालित किया है।

राज्य के अधिकारियों ने लाॅकडाउन के दौरान भी छात्रों पर ध्यान केंद्रित रखा और प्रदेश के 6 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 38 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इससे छात्रों को योजना और विभाग के प्रति रुझान बढ़ेगा। साथ ही यह भरोसा भी बना रहेगा कि उनका विभाग संकट के समय में भी उनके साथ खड़ा है।

Back to top button