highlightNational

चुनाव से पहले कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, सांसदों-विधायकों समेत 15 से 20 नेता भाजपा में होंगे शामिल!

bjp or cong

देश में चुनावी माहौल है. उत्तराखंड, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में चुनाव होने हैं। नेता लोग चुनाव प्रचार में जुटे हैं। भाजपा और कांग्रेस को कई झटके लग चुके हैं क्योंकि नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। वहीं इस बीच बड़ी खबर पंजाब से हैं। खबर है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य में बीजेपी को और ज्यादा मजबूती मिलने वाली है.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पंजाबी गायकों और मशहूर हस्तियों सहित लगभग 15 से 20 लोगों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब के कई पूर्व कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, पंजाबी गायक और मशहूर हस्तियां पहले से ही बीजेपी के संपर्क में हैं. इनमें से अधिकतर नेता अतीत में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस के साथ राजनीतिक जुड़ाव रहा है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि चार गायकों समेत ये सभी लोग इसी हफ्ते पंजाब में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे.

Back to top button