Nainital

भूप्पी हत्याकांण्ड : लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों की नहीं बख्शा जायेगा- DIG

हल्द्वानी : रविवार को हल्द्वानी कें मुख्य सिन्धी चौराहे पर दिन दहाडे हुए भूप्पी पाण्डे हत्याकांण्ड में मृतक भूप्पी पाण्डे के परिजनों और उसके समर्थकों के भारी दवाब के बाद हल्द्वानी कोतावाल विक्रम राठौड को एसएसपी नैनीताल सुनील मीणा ने लाईन हाजिर करते हुए उसके सस्पेंड की संस्तुति डीआईजी कुमाऊॅ जगत राम जोशी को कर दी थी जिसके बाद अब कोतवाल विक्रम राठौड के सस्पेंड करने का निर्णय डीआईजी को करना है.

वही इस पूरे मामले में डीआईजी कुमाऊॅ जगत राम जोशी ने घटना पर दुख जाताते हुए कहा की इस पूरे मामले में उनके द्वारा एक जांच की जा रही है. मामले में लापरवाही बरतने वाले अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी जिसके लिए एसएसपी नैनीताल को उनके द्वारा एक पत्र भी भेजा गया है, जिसका जबाव एसएसपी को एक सप्ताह में देना है. डीआईजी का कहना है की घटना मे लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिस के अधिकारियों की नहीं बख्शा जायेगा।

https://youtu.be/Tcq-BE1OxRw

 

Back to top button