Thank You For Coming: भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल की फिल्म Thank You For Coming लगातार सुर्ख़ियों में बानी हुई है। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़्ज़ार कर रहे है। बीते दिनों फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया था।
ऐसी में अब प्रोड्यूसर रिया कपूर ने फिल्म के नए पोस्टर शेयर किए है। जिसमें उन्होंने फैंस के साथ एक अच्छि खबर शेयर की है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर बताया की फिल्म इस साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा होगी।
TIFF 2023 में होगा का वर्ल्ड प्रीमियर
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए पोस्टर में भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शहनाज गिल, डॉली सिंह आदि दिखाई दे रहे है। रिया कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ‘कच्चा प्यार, कमीनापन और कलेश इस साल की सबसे बड़ी चिक फ्लिक में। मिलते है टोरंटो में TIFF 2023।’
Thank You For Coming रिलीज़ डेट
ये फिल्म रिया कपूर के पति करण बुलानी के निर्देशन में बानी पहली फिल्म होगी। ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ से वो बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रखेंगे। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल और अनिल कपूर लीड रोल में नज़र आएंगे। ये फिल्म आठ अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज़ गिल के अलावा अनिल कपूर, डॉली अहलूवालिया, सुशांत दिवगिकर, कारन कुंद्रा आदि भी मुख्य बुखीका में नज़र आएंगे। फिल्म का पोस्टर देखने के बाद फैंस फिल्म के लिए काफी उत्सुक है। पोस्टर दरसजकों को काफी पसंद आया। ऐसी में अब वो फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे है।