highlightUdham Singh Nagar

IPL मैचों में सट्टेबाजी का खेल जारी, एक गिरफ्तार, मोटी रकम बरामद

Betting continues in IPL matches

ऊधमसिंह नगर: पुलिस को आईपीएल सट्टे का भंडाफोड़ करने में कामयाबी मिली है। आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का खेल लगातार जारी है। एसटीएफ के बाद अब पुलिय ने भी छोपेमारी कर एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 9 लाख नगद, 4 मोबाइल और एक लग्जरी कार भी पकड़ी है।

कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी एएन झा इंटर कॉलेज के पास एक आरोपी सटोरिया आईपीएल मैच में लोगों के पैसे लगा रहा है। जिस पर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर छापेमारी कर दी। मौके से कार से 9 लाख की नगदी और 4 मोबाइलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम भुवनेश्वर कुमार कोली निवासी रम्पुरा वार्ड नंबर 8 रुद्रपुर बताया है।

आरोपी के पास एक डायरी भी मिली, जिसमे उसके द्वारा मैच का विवरण लिखा गया था। रुद्रपुर के ही दो लोग जो उसके साथ सट्टेबाजी करते थे। उनकी फिलहाल तलाश है। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कल देर रात्रि में एक युवक को आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Back to top button