DehradunhighlightUttarakhand

प्यार में धोखा खाए युवक ने छोड़ा अपना घर, एक साल बाद गाजियाबाद से इस हालत में किया बरामद

प्यार में धोखा खाएयुवक ने एक साल पहले किसी को बिना कुछ बताए अपना घर छोड़ दिया। एक साल बाद पुलिस ने युवक को गाजियाबाद से बरामद किया है। पुलिस ने युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

प्यार में धोखा खाए युवक ने छोड़ा अपना घर

मामला नेहरू कालोनी थाने का है। युवक की पहचान प्रवेश निवासी नेहरू कालोनी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि युवक की प्रेमिका ने शादी कहीं और कर ली थी। जिसके बाद युवक ने तनाव में आकर अपना घर छोड़ दिया।

प्रवेश युवती के प्यार में इतना पागल था कि बिना कुछ सोचे समझे अपना घर छोड़कर चला गया। करीब एक साल बाद युवक के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस ने युवक की छानबीन शुरू की। छानबीन में पुलिस को पता चला कि युवक एक युवती से प्यार करता था जिसकी अब शादी हो चुकी है।

तहरीर के बाद पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने किसी अन्य युवती के माध्यम से प्रवेश की पूर्व प्रेमिका से बात करवाई तो उसने बताया कि एक महीने पहले प्रवेश ने एक नंबर से फोन किया था। जिसके बाद पुलिस ने उस नंबर की जांच की। अननोन नंबर गाजियाबाद का निकला। पुलिस ने गाजियाबाद पहुंचकर फोन के मालिक से संपर्क साधा तो उसने बताया कि टेंट हाउस में काम करने वाले एक युवक ने फोन मांगकर बातचीत की थी।

एक साल बाद गाजियाबाद से किया बरामद

पुलिस ने युवक को टेंट हाउस से बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि युवक को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि युवक इतना कमजोर हो चुका था कि उसके परिजन भी उसे पहले पहचान नहीं पा रहे थे। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि एक लड़की के चक्कर में पड़कर वह पढ़ाई नहीं कर पा रहा था। उसकी शादी होने पर वह तनाव में आ गया और उसने घर से चले जाने का फैसला लिया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button