Big NewsDehradun

उत्तराखंड: राजधानी में राहुल गांधी के पहुंचने से पहले इन पोस्टरों ने मचाया बवाल

cm pushkar singh dhami
देहरादून: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज परेड ग्राउंड में जनसभा करने जा रहे हैं। लेकिन, राहुल के पहुंचने से पहले ही शहर में हंगाम मच गया। रातों-रात राजधानी देहरादून में राहुल गांधी के विरोध में बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें राहुल गांधी को देश विरोधी बताया गया है।

पोस्टर के नीचे उत्तराखंड युवा संघ लिखा गया है। सवाल यह है कि आखिर उत्तराखंड युवा संघ ने किसके कहने पर यह पोस्टर लगाए हैं और इसके पीछे कौन है। पोस्टरों में लिखा गया है कि राहुल गांधी ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को गली को गुंडा कहा था।

दूसरे पोस्टर में कहा गया है कि सेना को बलात्कारी बताने वाले सेना का सम्मान कैसे कर सकता है। इन पोस्टरों को लेकर हालांकि अभी कांग्रेस का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन, इन पोस्टरों की शहरभर में चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में भी इन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Back to top button