पानी पीने के लिए सभी बोतल का इस्तेमाल करते हैैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोबारा इस्तेमाल की जाने वाली बोतल में टॉयलेट सीट के मुताबिक 40,000 ज्यादा बैक्टीरिया पाए जाते है। इस बात का खुलासा एक स्टडी में किया गया है। तो अगर आप भी बोतल से पानी पीते हैं तो जरा एक नजर इस रिपोर्ट पर जरूर डालें।
- Advertisement -
रियूजेबल पानी की बोतल का इस्तेमाल हो सकता है नुकसानदायक
दोबारा इस्तेमाल की जाने वाली बोतल (REUSABLE WATER BOTTLE) जो आपके लिए और पर्यावरण दोनों के लिए सुरक्षित मानी जाती है। वह शायद ही आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी हो। यूएस की वॉटरफिल्टरगुरु (WATERFILTERGURU.COM ) ने एक स्टडी के दौरान बताया की बार-बार इस्तेमाल की जाने वाली बोतल में टॉयलेट सीट की तुलना में 40,000 गुना ज्यादा बैक्टीरिया पाए जाते हैं। स्टडी में इन बोतलों को पोर्टेबल पेट्री डिश कहा गया है।
स्टडी में पाए गए दो प्रकार के बैक्टीरिया
यूएस में शोधकर्ताओं की टीम ने तीन बार पानी की बोतल के अलग अलग पार्ट्स को साफ़ किया। अंत में बोतल में दो प्रकार के बैक्टीरिया पाए गए। ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया और बैसिलस बैक्टीरिया। स्टडी में बताया की यह दो बैक्टीरिया अलग अलग प्रकार की बीमारियां पैदा करते हैं।
किचन की सिंक भी है बोतल की तुलना में साफ़
शोधकर्ताओं ने बोतल में बैक्टीरिया की तुलना घर के बाकी गंदी चीज़ों से की है। स्टडी में बताया की किचन की सिंक भी पानी की बोतल से साफ़ है। इस स्टडी के मुताबिक किचन के सिंक की तुलना में पानी की बोतल में दो गुना ज्यादा बैक्टीरिया है। कंप्यूटर के माउस की तुलना में पानी की बोतल में बैक्टीरिया चार गुना ज्यादा और पालतू जानवर के बर्तन से 14 गुना ज्यादा है।
- Advertisement -
कितने खतरनाक है बोतल में पाए जाने वाले बैक्टीरिया
इम्पीरियल कॉलेज लंदन के मॉलिक्यूलर मिक्रोबिओलॉजिस्ट डॉक्टर के मुताबिक इंसानी मुँह बहुत सारे अलग अलग बैक्टीरियाओं का घर है। तो इसमें कोई चौकने वाली बात नहीं है की पानी की बोतल में भी बैक्टीरिया है।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ रीडिंग के एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. साइमन क्लार्क ने बताया की बोतल में बैक्टीरिया पाए गए है। पर यह आपकी स्वास्थ्य के लिए ज्यादा हानिकारक नहीं होते।
उन्होंने आगे बताते हुए कहा की मैंने कभी नहीं सुना की कोई पानी की बोतल से बीमार हो गया। यहां तक की नल के पानी से भी मैंने किसी को बीमार होते नही देखा। बोतल मुँह में पहले से ही मौजूद बैक्टीरिया से गंदी होती है।
कितनी बार धोएं अपनी पानी की बोतल
एक्सपर्ट बताते है की पानी की बोतल दिन में कम से कम एक बार अवश्य धोनी चाहिए। इसके साथ ही वो बताते हैं कि बोतल को गर्म पानी और साबुन से धोना चाहिए। धोने के बाद ही बोतल का दोबारा इस्तेमाल करना चाहिए।