Trendinghighlight

दगाबाज निकला दोस्त!, पति को पिलाता था शराब, फिर उसी की पत्नी का करता था रेप

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र से एक बेहद झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने जानकार युवक पर शादी का झांसा देकर कई महीनों तक रेप करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला का दावा है कि आरोपी ना सिर्फ उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। बल्कि उसके पति को शराब पिलाकर बेहोश करता और फिर इस घिनौने काम को अंजाम देता था।

कैसे हुई शुरुआत?

दरअसल करीब एक साल पहले पालू नाम का एक युवक महिला के पति के संपर्क में आया। ये युवक एक कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में ड्राइवर है। धीरे-धीरे उसने घर आना-जाना शुरू किया और भरोसे की आड़ में महिला के परिवार से नजदीकियां बढ़ाईं। महिला बताती है कि पालू अक्सर उसके पति को शराब पिलाकर बेसुध कर देता था और उसी दौरान वो उसे शिकार बनाता।

ये भी पढ़ें:- Raksha Bandhan 2025 Date: 8 या 9 अगस्त…कब है रक्षाबंधन? इस मुहूर्त पर बांधे राखी

पति को पिलाता था शराब, फिर उसी की पत्नी का करता था रेप

महिला का कहना है कि पालू ने उसे प्यार, सुरक्षा और बच्चों के भविष्य का झांसा दिया। उसने कहा कि वो उससे शादी करेगा, खर्च उठाएगा और बच्चों की परवरिश करेगा। महिला को ये सब एक बेहतर ज़िंदगी की उम्मीद जैसा लगा। इसी विश्वास में उसने पालू को अपने सोने के गहने, चेन और कान के कुंडल तक दे दिए।

ये भी पढ़ें:- IPL में हुआ रेप!, Yash Dayal की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब नाबलिग ने लगाए गंभीर आरोप

बेरहमी से पीटा भी

लेकिन धीरे-धीरे पालू का असली चेहरा सामने आने लगा। महिला जब अपनी सोने की ज्वेलरी वापस मांगने लगी और उसके साथ संबंध बनाने से इनकार किया तो पालू ने उसे बेरहमी से पीटा। इस हमले में महिला को गंभीर चोटें आईं।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

किसी तरह हिम्मत जुटाकर पीड़िता सीबीगंज महिला थाने पहुंची और पूरी कहानी पुलिस को बताई। पुलिस ने फौरन एक्शन लिया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और मेडिकल जांच करवाई। फिलहाल आरोपी पालू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीबीगंज थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Back to top button