Highlight : इन 3 दिनों बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम, यहां 4 दिन रहेगी छुट्टी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इन 3 दिनों बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम, यहां 4 दिन रहेगी छुट्टी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
3 days bank cloesd

3 days bank cloesd

अगर आपको बैंक में कोई खास काम है, तो जल्द निपटा लें। बैंकों का कामकाज 3 दिन बंद रहने वाला है। इसमें दो दिन बैंक हड़ताल के कारण बंद रहने वाले हैं। बैंक यूनियनों ने बैंकों के प्रस्तावित प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ दो दिन के हड़ताल का आह्वान किया है। दो दिवसीय हड़ताल के चलते बैंकों के ब्रांच अगले सप्ताह 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा 19 दिसंबर को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों के कर्मचारियों को स्थानीय अवकाश भी दिया जाता है। अगले सप्ताह शनिवार को यानी 18 दिसंबर को यू सोसो थाम की बरसी है। इसके चलते मेघालय में शनिवार को बैंकों का कामकाज बंद रहेगा। पूरे देश में अगले सप्ताह बैंक तीन दिन बंद रहेंगे, लेकिन स्थानीय छुट्टी के चलते मेघालय में बैंक चार दिन बंद रहने वाले हैं।

ऑनलाइन बैंकिंग कामकाज निपटा लेने वाले ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. सभी बैंकों की डिजिटल बैंकिंग सेवा, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई बेस्ड सर्विसेज, मोबाइल बैंकिंग आदि सामान्य तरीके से काम करेंगे। बैंक हड़ताल को देखते हुए व्यवस्था करने में जुट गए हैं।

Share This Article