सनी देओल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की वजह से खबरों में है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म काफी अच्छा बिज़नेस कर रही है। ऐसे में ग़दर 2 के एक्टर से जुड़ी एक खबर सामने आई।
जिसको सुनकर उनके फैंस काफी हैरान हो गए। शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक विज्ञापन जारी किया। जिसमें सनी देओल का जुहू वाला बंगला नीलामी में था। बता दें की अभिनेता ने बैंक से अपना बंगला गिरवी रखा था और उसके बदले 56 करोड़ का कर्ज लिया था।
लोन ना चुका पाए सनी
लोन ना चुका पाने की वजह से बैंक ने उनका बंगला नीलामी के लिए रखा। लोन और ब्याज की रकम के लिए 25 सितंबर को अभिनेता के बंगले का ऑक्शन होने था। प्रॉपर्टी की 51.43 करोड़ की शुरुआती कीमत रखी गई है।
नहीं होगा सनी का बंगला नीलाम
ऐसे में इस खबर को लेकर एक अपडेट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल के बंगले के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑक्शन पर रोक लगा दी है। इस रोक के पीछे बैंक ने टेक्निकल इशू बताया है।
परेशान थे फैंस
ये खबर सुनने के बाद फैंस काफी हैरान थे। सोशल मीडिया पर भी लोग इस खबर पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे है। फैंस हैरान है की ग़दर २ की सक्सेस के बाद भी अभिनेता पर इतना कर्ज कैसे है। सोशल मीडिया पर सनी इस खबर के लिए छाए हुए है।
गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर कमाई
ग़दर २ फिल्म रेलसे के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तपड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म 11अगस्त को रिलीज़ की गई थी। फिल्म ने कई फिमों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। घरेलु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दस दिन के अंदर ३७७ करोड़ की कमाई कर ली है। जल्द ही फिल्म ४०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।