बैंक मैनेजर को लोन की किश्त मांगना भारी पड़ गया। मामला देहरादून के गुजराड़ा का है। बैंक प्रबंधक ने जब लोन की किश्त चुकाने के लिए फोन किया तो व्यक्ति ने गुंडे भेजकर बैंक शाखा से किडनैप कर जान से मारने की धमकी दी। मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। शिकायत पर आरोपी समेत कई अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लोन की किश्त मांगना पड़ा भारी
मामले को लेकर सौरभ ढौंढियाल ने तहरीर दी है। सौरभ गुजराड़ा मान सिंह स्थित कैनरा बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। ढौंडियाल ने राजपुर थाना में तहरीर देते हुए बताया कि 21 जुलाई को उसने मदन नौटियाल आईटीआई गुजराड़ा के इंस्ट्रक्टर को फोन कर लोन की किश्त जमा करने को कहा था। जिस पर आरोपी ने ढौंडियाल के साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
जान से मारने की धमकी देकर शाखा से उठवाया
इस दौरान बैंक मैनेजर ने नौटियाल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ढौंडियाल ने बताया कि अगले दिन वह बैंक शाखा में अपने केबिन में बैठा हुआ था। दोपहर के समय सात से आठ युवक गार्ड को धक्का देते हुए बैंक में जबरन घुस गए। शोर सुनकर ढौंढियाल अपने केबिन से बाहर आए।
ढौंडियाल ने बताया कि उनमें से एक युवक ने कहा कि उसने 11 हत्याएं की है। एक और हत्या की तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। धमकी देते हुए आरोपी उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए। पीड़ित ने बताया कि सभी युवक उसे आईटीआई में प्रिंसिपल के ऑफिस ले गए। वहां नौटियाल पहले से ही मौजूद था।
किडनैप कर माफी मांगने का बनाया दबाव
आरोप है कि वहां पहुंचते ही नौटियाल ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। इस बीच एक युवक ने अपनी जेब से हथियार निकलकर नौटियाल से माफी मांगने को कहा। आरोपी ने उससे चार बार पैर पकड़कर माफी मंगवाई और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जानकारी के लिए बता दें आरोपी ने बैंक से अप्रैल 2023 में 4.98 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया था। जिसकी अभी तक एक भी किश्त नहीं चुकाई है।
आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार मामले को लेकर एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि मुख्य आरोपी मदन नौटियाल समेत अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।