Kedarnath Registration पर तीन जून तक लगी रोक, धाम में लगातार बढ़ रही है भीड़

Kedarnath registration पर तीन जून तक लगी रोक, धाम में लगातार बढ़ रही है भीड़

Yogita Bisht
2 Min Read
kedarnath dham

केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसको देखते हुए Kedarnath registration पर तीन जून तक के लिए रोक लगा दी है।

Kedarnath registration पर लगी रोक

केदारनाथ धाम में दिन पर दिन यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने तीन जून तक नए पंजीकरण पर रोक लगा दी है। kedarnath registration की सुविधा को फिलहाल तीन जून तक के लिए बंद कर दिया गया है।

यात्रा मार्गों पर रोक-रोक कर आगे भेजे जाएंगे तीर्थयात्री

जहां बढ़ती भीड़ के कारण सरकार ने पंजीकरण पर रोक लगाने का फैसला लिया है तो वहीं दूसरी ओर भीड़ के कारण जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए यात्रा मार्गों पर तीर्थयात्रियों को रोक-रोक कर आगे भेजे जाने का फैसला लिया गया है।

क्षमता से अधिक दर्शन के लिए पहुंच रहे यात्री

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मौसम कके खराब होने के बाद भी भारी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। जिसके कारण व्यवस्थाओं को बनाने में प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ धाम में तो क्षमता से अधिक यात्री दर्शन के लिए आ रहे हैं। जिसके कारण कई तरह की मुश्किलें हो रही हैं।

पहले से पंजीकरण करा चुके यात्रियों को करने दिए जाएंगे दर्शन

भारी भीड़ के कारण सरकार ने नए पंजीकरण पर तीन जून तक रोक लगा दी है। लेकिन पहले से पंजीकरण यात्रियों को दर्श करने दिए जाएंगे। पहले ही पंजीकरण करा चुके यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, तपोवन, व्यासी, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में रोक कर आगे भेजा जाएगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।